लोयाबाद / जिला शिक्षा फाउन्डेशन की ओर से 30 11 2022 को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोयाबाद ईकाई के रॉकी चोरसिया ने वताया कि कनकनी चार नम्वर मे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे शिक्षा फाउन्डेशन के इफ्तेखार अहमद मौजूद रहेगे जबकि कार्यक्रम का उद्दघाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष रतिलाल टुडू करेगे रॉकी चौरसिया ने आगे कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग जाँच शिविर मे शामिल होकर लाभ उठाए
Categories: