पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देष पर सायबर सेल दुर्ग को मिली बड़ी कामयाबी

0 Comments

अभिषके शावल

 सायबर सेल द्वारा खोजा गया 112 नग गुम मोबाईल
 तकरीबन 20 लाख रूपये का मोबाईल हुआ बरामद
 संबंधितो को किया गया वितरण
 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देष पर सायबर सेल दुर्ग की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ / दुर्ग / जिले में गुम मोबाईल के संबंध में लगातार मोबाईल गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराने के उपरांत आवेदकों द्वारा गुमें हुये मोबाईलों को खोजने के लिए सायबर सेल में आग्रह किया जा रहा था। श्री विवेकानंद सिंहा, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग व्दारा पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री प्रषांत ठाकुर (भा.पु.से.) कोे गुमे हुये मोबाईलों का पता कर आवेदकों को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया । अति. पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री रोहित झा (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री प्रवीर चंद्र तिवारी (रा.पु.से.) के मार्गदर्षन में सायबर सेल की एक विषेष टीम गठित कर गुमे हुये मोबाईलों को खोज कर संबंधितों को वितरण करने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देषानुसार वर्ष 2019-2020 के गुमे हुये मोबाईलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगॉव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 112 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों जुमला कीमती तकरीबन 20 लाख रूपये का बरामद किया गया, जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. संतोष मिश्रा, चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक विक्रान्त यदु, विजय कुमार शुक्ला, निखिल साहू, दिनेष विष्वकर्मा, सुरेष चौबे, जावेद हुसैन खान, अभय नारायण राय एवं महिला आरक्षक आरती सिंह की भूमिका सराहनीय रही ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *