विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मनाएगा श्री राम महा उत्सव, हिंदू नव वर्ष

0 Comments

धनबाद / कतरास । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कतरास प्रखण्ड का बेठेक कतरास राजबाड़ी रोड स्तिथ जोड़ा शिव मंदिर में सम्पन्न हुआ ।बेठक के अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद कतरास प्रखण्ड अध्यक्ष श्री शंकर जयसवाल ने किआ ।संचालन बजरंग दल कतरास प्रखण्ड सह संयोजक तापस कुमार दे ने किआ। बेठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रान्त संगठन मंत्री माननीय देवी सिंह रहे साथ ही देवी सिंह जी ने बताया श्री रामजन्मभूमि राममंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया ओर हर खंड उपखंड में श्री राम जन्मउत्सब कैसे मनाया जाएगा उस विषय पर चर्चा किया गया ।कार्यक्रम का रूप रेखा बताया गया साथ ही प्रान्त गौ रक्षा सह प्रमुख कमलेश सिंह ने झारखंड सरकार को चेताबनी देते हुए कहा हिन्दू धर्म के आस्था का ऊपर ठेस पहुचाने का कार्य कर रही है झारखण्ड सरकार जिस तरह राम नममी ओर सरहुल के जुलूस को रकने का गाइड लाइन जारी किया इसको सोच विचार कर रामनममी ओर सरहुल जैसे महापर्व को छूट देने चाहिए बेठक में उपस्थित बिभाग संगठन मंत्री कुलेशर साहू जी,प्रखण्ड उपाध्यक्ष कृष्णा नंदन साहू, उत्तम रवानी, विश्वनाथ जयसवाल,सह मंत्री सुजीत रवानी,सत्संग प्रमुख राखोहोरी पटवा, सुरक्षा प्रमुख शास्त्री लहकर, बिदार्थो प्रमुख के पंकज दास, मोनू गोप,विशाल जयसवाल, अजय स्वर्णकार, नीतीश जयसवाल, टिंकू खंडेलवाल, गणेश मोदक,रितेश स्वर्णकार, मनीष सिंह, विश्वजीत बनर्जी आदि उपस्थित रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *