धनबाद / कतरास।जोगता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 6 नंबर बी सी की एल चानक के पास कोयला तस्कर जमा कर रख्खे अवैध कोयला लगभग 2 टन कोयला को थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में छापामारी की गई।अवैध कोयले को पुलिस ने जब्त कर लिया।मौके का फायदा उठाकर कोयला तस्कर फरार हो गया। कोयले की छापामारी होने से तस्करी करने वालो के ऊपर भय का माहौल बना हुआ है।लगातार छापामारी होने के बाद भी कोयला तस्कर अपने आदत से बाज़ नही आ रहा है।तस्कर लोग पुलिस को चकमा देकर कोयले की चोरी में लगा हुआ है।छापामारी अभियान में एसआई सोनू कुमार ठाकुर एएसआई मोहम्मद शारिक खान सहित थाना के दल बल शामिल थे।
Categories: