धनबाद / लोयाबाद 5 नंबर में सर्वश्रेष्ठ नेत्र हॉस्पिटल धनबाद के द्वारा आँखों की सम्पूर्ण जाँच किया गया। शिविर में महिलाओ की संख्या काफी थी। कुल 25 लोगो की जाँच में 16 लोगो मे मोतियाबिंद मरीज पाए गए।सभी का मुफ्त ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। डॉ नरेश टुडू नेत्र विषेशज्ञ एवम सहोयगी मंटी कुमारी शर्मिला कुमारी जांच करते हुए कहा कि बहुत लोगो को चश्मा लगाने के लिए सलाह दी गई है। मुख्य रुप से मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ,मो आजाद, मुमताज़ आलम कमरे आलम अब्दुल रशीद शमसुल हक़ मोइन अंसारी अब्दुल रउफ दानिश अंसारी साजिद अंसारी ने बेहतर योगदान दिया।
Categories: