नई दिल्ली/ दिल्ली छठ घाट यमुना किनारे आई टीओ के समीप जील सपोर्ट मैनेजमेंट की ओर से शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह राज गुरू सुखदेव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों का स्केटिंग प्रतियोगीता का कार्यक्रम आयोजित किया गया व बच्चों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया इस मोके पर दीपक मेहरा मैनेजर जील सपोर्ट मैनेजमेंट, पंडित लछमण बाल योगी विश्व पुरोहित न्यास परिसंघ , बृज भूषण सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष:देव सेना, मीना जी अध्यक्ष: राष्ट्रीय किन्नर पुनर्वास टरषट, धर्मेद्र नंदा महासचिव अंतर्राष्ट्रीय भगवा सेना, शिवा शर्मा, अलीशा, नताशा, शकीरा, संजीव , प्रशांत ,जुगल किशोर ( कालू ) ,विशाल भैया, कुनाल व अन्य सभी ने योगदान दिया इस मोके पर विजेता बच्चो को इनाम देते हुए मीना जी ने बच्चो को शहीदों के राष्ट्र प्रेम की भावनाओं का हवाला देते हुए समर्पण भाव की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी सभी ने वीर क्रांतिकारीयो को याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए