कांड्रा | गुरूवार के अहले सुबह 6:00 बजे सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ ढलान में यात्रियों से भरा ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटने के कारण कई यात्री ऑटो नीचे दब गए . वहीं राहगीरों की सहायता से दबे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया . आपको बता दें कि ऑटो में दो बच्चे रवणी गोप ,प्रियंका गोप भी सवार थे जिन्हें मामूली चोटे आई है तो वहीं ऑटो में सवार तिरूलडीह निवासी एक महिला और एक पुरुष भी थे जिनको गंभीर चोट आई है .
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो बिष्टुपुर से कांड्रा की ओर तीव्र गति से आ रही थी जैसे ही वह कांड्रा मोड़ ढलान के समीप पहुंची कि सड़क में बने बंपर के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पेड़ में जा टकराई, जिसके कारण सभी यात्री ऑटो के नीचे दब गए.
वहीं राहगीरों ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी. एक महिला और एक पुरुष की हालत नाजुक होने पर उन्हें एंबुलेंस की सहायता से एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया .
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी यात्री बिष्टुपुर से कांड्रा की ओर आ रहे थे. सभी लोग तिरूलडीह के रहने वाले हैं .वहीं पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.