ये घटना बिते मंगलवार की है.
दरअसल मामला यह है कि कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा बानाडूंगरी वार्ड संख्या एक में बबलू महतो टाल के पास 15 वीं वित्त आयोग से लगा सोलर जल मीनार का सोलर पैनल को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया .
वहीं पंचायत सचिव जवाहर लाल मंडल ने बताया कि मंगलवार को बानाडूंगरी में बबलू महतो टाल के पास सोलर जल मीनार के सोलर पैनल को चोरों ने चुरा लिया है . उन्होंने बताया कि इसकी योजना अढ़ाई लाख रुपए की है. जिसमें से अस्सी हजार रूपए के पैनल को चोरी कर लिया गया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि चोरी वाले दिन ही मुखिया द्वारा कांड्रा थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है परंतु अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है.
वहीं पंचायत ने यह फरमान जारी किया है कि जो भी चोरों का पता लगाएगा उन्हें पंचायत की तरफ से दस हज़ार का इनाम भी दिया जाएगा .