संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
जमुई बिहार | जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मालवीय नगर नवडीहा गांव निवासी डॉ. निरंजन कुमार ने एक बार फिर जिला फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिला प्रशासन ने उन्हें गिद्धौर महोत्सव 2022 में मशहूर एंकरिंग के लिए अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके शतायु जीवन की कामना की है। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से और जिला प्रशासन की देखरेख में कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर के मैदान पर दो दिवसीय गिद्धौर महोत्सव का आयोजन 30 सितंबर और 01अक्टूबर को उमंग के साथ किया गया। जिला प्रशासन ने डॉ. निरंजन कुमार को सम्बंधित कार्यक्रम के लिए एंकर नामित किया था। डॉ. कुमार ने जिला प्रशासन के आदेश पर खरा उतरते हुए अपनी वाणी से महोत्सव में चार चांद लगा दिया और सम्मान के हकदार बने।
सर्वविदित है कि डॉ. कुमार तकरीबन 25 सालों से एंकरिंग और प्रिंट मीडिया से जुड़े हैं। उन्होंने भागलपुर विश्विद्यालय से राजनीति विज्ञान और इतिहास में एमए की पढ़ाई की और पटना यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि ली है। वर्ष 1998 में उन्होंने प्रिंट मीडिया के साथ एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।आज एक ओर जहां डॉ. कुमार बिहार सरकार के मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं वहीं एंकरिंग के क्षेत्र में भी लंबा और विद्वत अनुभव रखते हैं इन्होंने स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस जिला स्थापना दिवस बिहार दिवस लछुआड़ महोत्सव गिद्धौर महोत्सव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का एंकरिंग कर जहां अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वहीं जिला प्रशासन के साथ यहां के नागरिकों को गौरवांवित होने का भी मौका दिया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हर प्रकार के कार्यक्रम के मंच संचालन में इन्हें महारथ हासिल है।वे इस मामले में अब ऑलराउंडर के रूप में जाने जानें लगे हैं।जिला प्रशासन इसके पहले भी डॉ. कुमार को बेहतरीन एंकरिंग के लिए कई बार सम्मानित कर चुका है। जिला में वे अब एक अलग पहचान बन चुके हैं।