स्वच्छता में ईश्वर का निवास : डीएम।
जमुई बिहार | जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मानवता के नायकों के सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता में ईश्वर निवास करते हैं। उन्होंने जिलावासियों को निरोग रहने के लिए सफाई को तबज्जो दिए जाने की सलाह देते हुए कहा कि जनता में इससे सम्बंधित जागरूकता आई है।हमारा समाज साफ और स्वच्छ दिखने लगा है। स्वच्छ भारत मिशन पार्ट 02 का मुख्य उद्देश्य समाज में व्यवहारिक परिवर्तन लाना था जो अब धरा पर नजर आने लगा है। डीएम ने स्वच्छता से जुड़े तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को सफाई के लिए जागरूकता अभियान को और तेज किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने डीडीसी को प्रखंडों में स्वच्छता मेला आयोजित किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे आम जन जागरूक होंगे। इससे तय उद्देश्य की पूर्ति होगी। डीएम ने सभी बीडीओ को अपने अपने प्रखंडों में एक एक मॉडल ग्राम का चयन कर स्वच्छता कार्य को सफल बनाने का निर्देश दिया।डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता मिशन पार्ट 02 में जमुई जिला का रैंकिंग बहुत अच्छा है। उन्होंने इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं स्वच्छता कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें और निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मियों से पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए समाज को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने साफ साफ कहा कि हमलोग तभी स्वस्थ रहेंगे जब हमारा परिवेश स्वच्छ रहेगा।डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक बीडीओ चंदन कुमार प्रभात रंजन श्रीनिवास राघवेंद्र त्रिपाठी अजय कुमार जिला समन्वयक नीरज कुमार समेत कई अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छता कर्मी इस अवसर पर उपस्थित होकर वरीय अधिकारियों के निर्देशों को आत्मसात किया और उसे धरा पर उतारे जाने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें लगन से काम करने का संदेश दिया।