संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई जमुई | एसबीआई फाउंडेशन के तहत संचालित नव भारत जागृति केंद्र चकाई के तत्वधान में पाटजोरी गांव में गांधी जयंती मनाया गया इस अवसर पर उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर एसके एजल धीरेंद्र कुमार धीरज सहित स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया इस मौके पर रामचंद्रडीह पंचायत के 5 गांव में ग्राम विकास समिति के 5 सदस्यों को कंप्यूटर प्रिंटर जेरॉक्स मशीन सहित अन्य जरूरी उपकरणों को 2 वर्ष के लिए सुपुर्द किया गया इस मौके पर एसके एंजेल ने बताया कि गांव में युवाओं महिला बुजुर्ग किसानों छात्र छात्राओं को जागरूक करने को लेकर लगातार पांच वर्षों से एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि के अलावा किसानों को मोटर पंप महिलाओं को सिलाई मशीन सहित अन्य सामानों का वितरण के साथ-साथ प्रशिक्षण दिया गया जिससे आज के दिनों में लोगों को इसका लाभ मिल रहा है साथ ही गांव को हाईटेक बनाने को लेकर एसबीआई ग्राम सेवा के द्वारा विभिन्न उपकरण ग्राम विकास समिति के सदस्यों को सुपुर्द किया गया है जिससे 2 वर्ष तक गांवों को हाईटेक सुविधा मिलेगी इस मौके पर अधीर राय राहुल पांडेय मानिक पांडेय विकास राय सुधीर राय सहित स्थानीय सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.