शहीद-ए-आजम भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

0 Comments

धनबाद / कतरास। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहीदे ए आजम भगत सिंह के शहीद दिवस बनाया गया जिसका अध्यक्षता कॉ मिथुन बाउरी ने किया ।मुख्य रूप में उपस्थित मासस युवा नेता अमरदीप महतो के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बाइक जुलूस निकालकर निचितपुर से कतरास बाज़ार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भगत सिंह चौक पहुंचे जहां सभा किया गया। कॉ अमरदीप महतो ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शाहिद भगत सिंह के सपनो का भारत बनाने का संकल्प लिया गया शाहिद भगत सिंह के विचार से ही देश के युवा रोजगार मुखी हो सकता है। आज देश में पूंजीपतियों का शासन चल रहा है। शहीद भगत सिंह के विचार से ही युवाओं को रोजगार एवं किसानों को अपना अधिकार ,मजदूरों को अपने अधिकार मिल सकती है और पूजीपतियों के सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। वह भगत सिंह के विचार से ही किया जा सकता है इसीलिए शहीद भगत सिंह के विचार को गहन करने की जरूरत है। सभी कॉमरेड साथियों ने बारी बारी से शहीद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपस्थित चंदन महतो, सन्तोष दुबे,हेमन्त महतो, विशु बाउरी, बिटू महतो, रवी पंडित, विशाल महतो, पप्पू महतो ,शशि महतो, अमित बाउरी, बीरू महतो, चंदन पासवान ,सुजीत कुमार, नरेश सिंह, दिगंम बाउरी, मोनु भट्ट, योगेश्व स्वर्णकार, जय महतो, रोहित बाउरी, माधव बाउरी, अजय दास, किशन राय, दीपू महतो,थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *