शहीदें ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की शहादत दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दिया गया

0 Comments

धनबाद / कतरास। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव की शहादत दिवस के अवसर पर दिनांक 23-3-2021मंगलवार को शहीद भगत सिंह चौक कतरास बाजार में श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर शहीद भगत सिंह स्मारक समिति एवं झामुमो के तत्वावधान में झीझी पहाड़ी से प्रभातफेरी प्रात:6बजे निकाली गई जो कतरास राजबाडी रोड़,कतरास बाजार इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण कर शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे। जहां प्रतिमा पर जलेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल,शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा,झामुमो नेता कंचन महतो,घअधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह,मजदूर नेता मो.क्यूम, मुखिया सुरेश कुमार महतो, अधिवक्ता भैरवनाथ महतो, बि.को.काम.यू.नेता साधन महतो,निरंजन महतो,सुनील महतो,शिक्षक माणिक महतो, मोतीलाल महतो,परितोष महतो, मीरा दास,भरत महतो,रूपेश महतो,बिपल्व महतो,बच्चन स्वर्णकार,राजेश सोनार,जितेन्द्र दुबे,हराधन बाउरी,विवेक कुमार, राकेश रजक,राजु खान,बिंदुल लाहिरी,प्रेम राय,बिष्णु लाहिरी, रमेश सेन इत्यादि दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि सभा संध्या 7बजे से किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *