धनबाद। धनबाद के ईस्ट बसूरिया स्थित बड़की बौआ में सत साहेब रामपाल जी महाराज का प्रवचन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सत साहब रामपाल जी महाराज के प्रवचन को भक्तों ने डिजिटली स्वरूप में देखा।
बड़की बौआ में पहली बार सत साहब रामपाल जी महाराज के विचारों की भक्तों ने सुना। समाज मे दहेजप्रथा के अंत, सभ्यता व सांस्कृतिक विकास, युवाओं में सदाचार की स्थापना, जातिप्रथा की कुरीतियों को समाप्त करने आदि विचारो से अवगत हुए।
Categories: