धनबाद /कतरास भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा कतरास मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह उर्फ राजू सरदार ने अपने पार्टी के लोगों के साथ कतरास थाना के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रास बिहारी लाल के कार्यालय में औपचारिक मुलाकात किया। एवं होली पर्व को लेकर थाना प्रभारी को हार्दिक बधाई दिया ।मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया भाजपा की ओर से कतरास मंडल अध्यक्ष बनने पर कतरास थाना प्रभारी से पहली मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कतरास मण्डल की तमाम जनता को होली को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। होली में सभी लोग मिलजुल कर भाईचारे के साथ होली पर्व मनाए।
Categories: