छत्तीसगढ़ दुर्ग। जैसी शिक्षा व वैसी परीक्षा को लेकर एनएसयूआई विगत कई दिनों से प्रदेश में हर विश्वविद्यालय,महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो के तहत छात्रों से चर्चा करके ऑनलाईन परीक्षा कराने की मांग को लेकर के छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की थी इसी तरह दुर्ग में सुराना कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, साइंस कॉलेज, महिला कॉलेज, कल्याण कॉलेज जैसे सभी महाविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर दुर्ग कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश सरकार से ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जी एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू जी एवं दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने ऑनलाइन परीक्षा के संदर्भ में एक मांग पत्र छात्रों की ओर से प्रेषित किया था जिसे आज छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की अनुमति पूरे प्रदेश में दे दिए दूसरी तरफ जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने दो दिवस पूर्व में ही कहा था कि छात्र हित में फैसला लिया जाएगा आज छत्तीसगढ़ शासन ने ऑनलाइन परीक्षा के संदर्भ में कुलपतियों से चर्चा करने के पश्चात इसे लागू करने को कहा है। मैं दुर्ग एनएसयूआई एवं सभी महाविद्यालयों के छात्राओं के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी उच्च शिक्षा मंत्री आदरणीय उमेश पटेल जी एवं समस्त दुर्ग एनएसयूआई के सदस्यो उन सभी छात्र छात्राओं के तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। छात्रों के जीत में उनसे चर्चा करके समय समय पर उनके साथ खड़े रहने में दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू,शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा,जिला संयोजक गोल्डी कोसरे,हरीश देवांगन,विकाश,सोनू,वसीम, आदि कार्यकर्ता हमेशा उनके साथ खड़े रहे।