दिल्ली: राजधानी में फिर से हुई महंगी ।रसोई में इस्तेमाल होने वाले प्याज पिछले दिनों में थोक भाव की कीमत 45 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है।बताते चले आलम यह है कि पिछले 15 दिनों में प्याज की कीमत प्रतिकिलो ढाई गुणा तक बढ़ गई है। 20 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला प्याज इनदिनों फुटकर बाजारों में 50-60 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है। हालांकि अगले दस दिनों में भाव गिरने की उम्मीद जताई जा रही है।बताते चले की प्याज के साथ ही आलू के भाव भी बढ़ा हुआ है। जबकि थोक भाव में आलू की कीमत में भारी गिरावट है। आजादपुर मंडल में महज 6-7 रुपया प्रतिकिलो आलू बिक रहा है जबकि यह खुदरा बाजार में आते ही 20 रुपया प्रतिकिलो तक पहुंच जा रहा है। आलू की फसल बंपर हुई है।
Categories: