कतरास। झिंझि पहाड़ी कुमार टोला मे नित्यानंद भगत के द्वारा उपयुक्त कथा एवं पाठ का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को भव्य रूप से शुभारंभ किया गया।श्री मानस जी के द्वारा शाम 5 बजे शोभा यात्रा एवं श्री राम जानकी की अति मनोरम झांकी निकालकर किया गया।शोभा यात्रा में झिंझि पहाड़ी बस्ती के लगभग सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे यात्रा में सम्मिलित हुए। महंत श्री श्री अनंत जी श्री नवल किशोर शरण महाराज जी श्री श्री आनंदजी श्री युगल किशोर शरण महाराज जी के द्वारा श्री राम चरित्र मानस की कथा कहि गई।कथा सुनने के लिए कार्य स्थल में सैकड़ो महिला पुरुष भक्तजन उपस्थित थे।
Categories: