संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज प्रांगण में अमर शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा, धुप दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि, पुर्व मंत्री तथा वर्तमान झारखंड विधानसभा के सचेतक एवं माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए अमर शहीद निर्मल दा के बताए हुए मानव जीवन के सेवा एवं प्रकृति को संजोए रखने के लिए जल जमीन जंगल को बचाए रखने के बारे में बताया एवं वृक्षारोपण एवं जल संचयन करने के लिए सभी से आग्रह किया।
श्रद्धांजलि समारोह में SNMMC के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन श, SNMMCH के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बर्नवाल, तथा कॉलेज एवं अस्पताल के प्रध्यापक सह चिकित्सक गण, कर्मचारी गण, तथा झामुमो के जिला सचिव पवन महतो, झारखंड आंदोलनकारी जग्गू महतो, उत्पल मोदी, चण्डी चरण देव, ईश्वर माराण्डी, लालमोहन महतो, निर्मल रजवार, उमाशंकर चौहान, उपेन मुर्मू, हराधन महतो, वसंत महतो, गणेश महतो, मनोज महतो तथा राजेश विश्वकर्मा, शेखर सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।