टुण्डी प्रखंड सभागार में सभी विभागों के समीक्षा बैठक करते हुए विधायक  मथुरा प्रसाद महतो

संवाददाता।असलमअंसारी।

धनबाद।टुण्डी| टुण्डी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय सभागार में सभी विभागों के कार्यों का समीक्षा बैठक ने भाग लेने के दौरान माननीय विधायक ने पीएम आवास योजना ,वृद्धा पेंशन योजना, अंबेडकर आवास योजना, प्रखंड में होने वाले बिजली की समस्या तथा केसीसी लोन के बारे में जानकारी लिए तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को समय पर योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने की बात रखे साथ ही अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए ।

बैठक के दौरान बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ एवं इससे संबंधित होने वाले उत्पन्न समस्याओं को निराकरण हेतु चर्चा की गई । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख एवं  टुण्डी प्रखंड के पंचायतो मे चयनित प्रतिनिधिगण, प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कु, प्रखंड सचिव कामेश्वर सिंह, थाना प्रभारी टुंडी शारदा रंजन सिंह ,मनियाडीह थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक अंसारी आदि कई लोग उपस्थित थे उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *