बेंगाबाद | गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद शनिवार को बेंगाबाद के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बेंगाबाद पहुंचे वहीं बेंगाबाद प्रखंड के सभी विधालय के शिक्षको की एक बैठक हुई जिसमें विधायक भी शामिल होकर उन्होंने शिक्षको को छात्र छात्राओ के प्रति बेहतर शिक्षा पर दिशा निर्देश दिए । वहीं शिक्षक व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने विधायक का स्वागत किया । विधालय में कार्यक्रम समापन के बाद विधायक बेंगाबाद के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगो से मिलकर उनकी जनसमस्या से अवगत हुए । इधर मुहर्रम शांतिपूर्ण तरिके से मनाने को लेकर प्रखंड के कई गांव पहुंचे और मुहर्रम के दिन शांतिपूर्ण माहोल में त्यौहार मनाने का उन्होंने सलाह दी । मौके पर बीईईओ , बीपीओ , विद्यालय के प्रधानाचार्य ,शिक्षक बीस सूत्री अध्यक्ष नुनु राम किस्कू उर्फ टाइगर, खुर्शीद हादी अनवर शेख , हसनेन आलम, मो मिनसर, सहनवाज अंसारी, वाहिद खान, फक्करुद्दीन अंसारी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।