धनबाद| पिछले तीन महीनों से कुसुम विहार कॉलोनी वासी पानी के लिए मोहताज हैं. सप्लाई पानी नहीं आने से स्थानीय लोगों की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है.शनिवार को जलसंकट के स्थाई निदान की मांग को लेकर सैकड़ों लोग धनबाद विधायक राज सिन्हा से मिलने उनके कार्यालय आ पहुंचे.लोगों ने विधायक के समक्ष समस्या रखी और सुझाव देते हुए बताया स्टीलगेट जलमिनार से डायरेक्ट कुसुम विहार तक पाइप लाईन बिछाने से ही समस्या का निदान मुमकिन है|
इस मामले में विधायक ने तत्काल दूरभाष पर नगर आयुक्त से बात कर कुसुम विहार में विद्यमान जलसंकट के स्थाई निदान हेतु लोगों के द्वारा दिए गए सुझाव को रखा.नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया है की इस दिशा में जल्द ही पहल की जाएगी ताकि स्थानीय लोगों के जलसंकट की समस्या का निदान हो सके|
धनबाद की जनता को निर्बाध रूप से पेयजल मुहैया हो,इस दिशा में विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाते आएं हैं. भाजपा सरकार में पहले जहां धनबाद को 60 एमएलडी पानी उपलब्ध हो रहा था वही वर्तमान सरकार में वह घटकर 40 एमएलडी तक पहुंच गया नतीजन शहर में जलसंकट गहराने लगा|