जमुई का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : जिलाधीश
ग्राम विकास शिविर में जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुए अधिकारी
संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
जमुई बिहार| जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई उनके घर पर ही कर देने के उद्देश्य से जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय मलयपुर के परिसर में विकास शिविर का भव्य आयोजन किया इस शिविर में प्रखंड अनुमंडल एवं जिला के अधिकांश अधिकारी उपस्थित हुए और ऑन द स्पॉट जनसमस्याओं से रू-ब-रू होकर उसका विधि सम्मत तरीके से निष्पादन किया वहीं जटिल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन भी प्राप्त किए गए मलयपुर में आयोजित ग्राम विकास शिविर में गांव के विकास के हरेक पहलुओं पर जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मी और जनता द्वारा विस्तृत चर्चा की गई और इसके निराकरण के उपाय सुझाए गए शिविर में स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली पानी राजस्व भूमि सुधार पेंशन प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री सात निश्चय आदि से सम्बंधित स्टॉल लगाए गए और यहां पर जरूरतमंदों की बातों को गौर से सुना गया तथा उसका कानून सम्मत ढंग से निराकरण किया गया विकास शिविर में जनसमुद्र उमड़ पड़ा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिलाधीश अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विकास शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वयन करने के लिए ग्राम विकास शिविर के माध्यम से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यो को समय – सीमा के भीतर पूरा किया जाना इस शिविर का मूल उद्देश्य है विकास शिविर का महत्व ग्रामीण विकास में अहम है जिला का सर्वांगीण विकास प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है ग्राम विकास शिविर के जरिए जनता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाती है और उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उसका ऑन द स्पॉट निदान किया जाता है श्री सिंह ने जरूरतमंदों के बीच जीवकोपार्जन के लिए सामग्री का वितरण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर +2 उच्च विद्यालय मलयपुर के इंटर और मैट्रीक की परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम हासिल करने वाले बेटे एवं बेटियों को सम्मानित किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की उन्होंने मौके पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया और जनता को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ रोपने का संदेश दिया विद्यालय की बेटियों ने स्वागत गान गाकर जिला कलेक्टर समेत अन्य अतिथियों का सम्मान किया और उनके प्रति आभार जताया
डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने मौके पर कहा कि ग्राम विकास शिविर से जहां प्रखंड का समग्र विकास होता है वहीं जनता को भी उनके हक और हकूक से वाकिफ कराया जाता है उन्होंने सरकार की कल्याकारी योजनाओं को तेजी से धरा पर उतारे जाने के लिए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण करार दिया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. शफीक बरहट प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह बीडीओ चंदन कुमार जिला समन्वयक नीरज कुमार लेखापाल करण कुमार आदि अधिकारियों कर्मियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने ग्राम विकास शिविर में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया मौके पर पंचायत सचिव विकास मित्र आवास सहायक सहित हजारों ग्रामीण उत्साह और उमंग के साथ उपस्थित होकर इसे भव्यता प्रदान की ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों के द्वारा इस अवसर पर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया जो सभी जनों का मन मोह लिया शिविर उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया