कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
ज्ञात हो कि प्रतिदिन ही सड़क दुर्घटना हो रही है जिसमें कोई बहुत गंभीर रूप से जख्मी हो जाता है तो कोई अपनी जान से हाथ धो बैठता है. इस सड़क दुर्घटना में ना जाने कितनों ने अपने परिवार को खोया है.
वही सरायकेला थाना अंतर्गत चारडी मोड़ से भी एक दुर्घटना की खबर आई है जिसमें एक हाईवा पलट गई है आपको बताते चलें कि सरायकेला थाना अंतर्गत चारडी मोड़ के सड़क के किनारे एक हाईवा पलट गई .
पर गनीमत रही कि किसी को भी किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची दुर्घटनाग्रस्त हाईवा में लोहा का पाइप भी लदा हुआ था आपको बताते चले कि जहां हाईवा पलटा वहां पर एक गड्ढा भी था |
हाईवा का कुछ हिस्सा सड़क पर तो कुछ हिस्सा गड्ढे की तरफ आकर झुक गया हाईवा के पलटने के कारण हाईवा में लदा हुआ लोहे का पाइप गड्ढे में गिर गया. आपको बताते चलें कि इस सड़क से प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है ,ऐसे में यदि कोई भी वाहन इस हाईवा के चपेट में आ जाती तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, साथ ही जान माल को भी क्षति पहुंच सकती थी.
गनीमत रही कि उस दौरान कोई भी वाहन उस सड़क से नहीं गुजरी वरना एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
साथ ही जानमाल को क्षति भी पहुंच सकती थी|
वहीं यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए हाईवा को सड़क से उठाने की कोशिश की जा रही है. ताकि आवागमन करने वाले छोटे एवं बड़े वाहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और यातायात बाधित ना हो|