संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई| जमुई| चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी पंचायत के नौवासार ग्राम निवासी श्री प्रफुल्ल राय जी के सुपुत्र गौरव राय जी की वज्रपात से मृत्यु हो गई थी आज दिवंगत आत्मा के घर बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह जाकर शोक संतप्त परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाए मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी राशि उनकी क्षति की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती लेकिन परिवार का मुख्य सदस्य न रहने के गम के साथ-साथ आर्थिक कठिनाई भी बहुत भारी पड़ती है लिहाजा मैंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दिवंगत आत्मा के परिजनों को मुआवजा और सहायता राशि बिना किसी परेशानी के उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया इंसान अगर दूसरे इंसान के दुःख से द्रवित न हो उसकी संवेदना न जगे तो फिर वह इंसान कैसा अपने करीबी को गंवाने का गम तो कोई दूर नहीं कर सकता लेकिन इंसानियत के प्रति फ़र्ज़ है कुदरत ने हमें इंसान बनाया है, इस क़र्ज़ को अदा करने के लिए इस वक्त उनके साथ खड़े हों पीड़ितों को ढांढस बंधाने से उन्हें अहसास होता है कि सब कुछ खत्म नहीं हुआ है उनके और बहुत सारे अपने हैं समाज के प्रति विश्वास भरोसा कायम होता है इस मौके पर माधोपुर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार साह समाजसेवी रामचंद्र पासवान अरविंद राय दिनेश पासवान नवलकिशोर राय जी गोपाल राम जी जयप्रकाश राय जी मुकेश राय जी अशोक राय जी प्रमोद राय जी राजीवरंजन पांडेय जी कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार जी शिवकुमार मिश्रा जी मिथलेश राय जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे