संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद|झरिया| भारत की आजादी के 75 वा वर्ष के शुभ अवसर पर देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के नेतृत्व में झरिया केनरा बैंक के मैनेजर सुनील कुमार के हाथो द्वारा झरिया के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्र ध्वज दे कर सम्मानित किया गया, सम्मानित पानेवाले सुनील कुमार वर्मन, रामा शीश चौहान, अशोक कुमार पाण्डेय, शिव शंकर प्रसाद, दीनानाथ सिंह, कादिर अंसारी, अमित कुमार नोनिया, सुरेश प्रसाद, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, राज कुमार बाउरी इत्यादि। देश के प्रति युवाओं को प्रेरित करने का जो कार्य झरिया केनरा बैंक मैनेजर सुनील कुमार जी को धन्यवाद देते हुए उज्वल भविष्य की कामना करते है ।
Categories: