गम्हरिया। उपरबेड़ा शिव मंदिर कमेटी के बोलबम सदस्यों का काफिला शनिवार को बसों पर सवार होकर हुगली के तारकेश्वर रवाना हुआ। इससे पूर्व उपरबेड़ा शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर बोलबम के नारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंज उठा। कमेटी के अध्यक्ष तपन महतो ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से इस क्षेत्र से करीब डेढ़ सौ से अधिक श्रद्धालुओं का काफिला प्रतिवर्ष भगवान शिव को जल अर्पण करने तारकेश्वर जाते हैं। इस अवसर पर दिनेश महतो, तपन महतो, अमीन मंडल, शंकर महतो, यतिन महतो, भागीरथ महतो, परमानंद कालिंदी, गौतम महतो, हरि महतो, सुनील भुइयां, सुखलाल दास समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
Categories: