आधुनिक पावर कंपनी ने डीसी को सौंपा पच्चीस हजार राष्ट्रीय ध्वज
जे, सुधाकरकीरिपोर्ट
गम्हरिया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी ने जिला प्रशासन को पच्चीस हजार तिरंगा सौंपकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की। शनिवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर प्रेक्षागृह में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी की ओर से महाप्रबंधक (लाइज़निंग) अरुण कुमार और सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। उपायुक्त ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए अन्य कंपनियां भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि इन ध्वजों का निर्माण जनजातीय विकास को ध्यान में रखते हुए गोड्डा की “फूलों झानो महिला सखी मंडल” की जनजातीय महिलाओं द्वारा किया गया है। डीसी ने इस अभियान में सभी को शरीक होने एवं सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज समेत काफी संख्या में जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में तिरंगा प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने को केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है और देशभर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है। उसी के तहत जिले के हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा।