गिरिडीह जिला प्रशासन एवं कोडरमा जिला प्रशासन के पदाधिकारी आज पहुँचे पंचखेरो डैम नाव दुर्घटना के संबंध में किया गया विचार विमर्श

गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।

गिरिडीह| बिते 17 जुलाई 2022 को पंच खेरो गोरहांद डैम में हुई नाव दुर्घटना के संबंध में विचार विमर्श करने हेतु गिरिडीह जिला प्रशासन एवं कोडरमा जिला प्रशासन के पदाधिकारी आज दोनों जिला के सीमा पर स्थित डैम पर मिले । ज्ञातव्य हो कि 17 जुलाई 2022 को हुई नाव दुर्घटना में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी l जिन्हें 19 जुलाई 2022 को आपदा विभाग की ओर से 4 – 4 लाख का चेक प्रदान किया जा चुका है ।आज गिरिडीह जिला प्रशासन एवं कोडरमा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जो पहल की जानी है ,उस पर गहन विचार विमर्श किया गया ।माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के द्वारा सांसद निधि के द्वारा डैम में सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा ।कोडरमा जिला के सीमावर्ती गांव अरकोसा एवं आसपास के 12 युवक तथा गिरिडीह जिला के गोरहांद पंचायत एवं आसपास के 12 युवकों की सूची तैयार की जा रही है ।जिन्हें NDRF के द्वारा गोताखोर के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उन्हें बेसिक जीवन रक्षक कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।डैम में कोडरमा जिला के मत्स्य विभाग के द्वारा बोट संचालित है ।निर्णय लिया गया कि गिरिडीह जिला एवं कोडरमा जिला के द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक कर पंच खेरो गोरहांद डैम को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किया जाएगा ताकि भविष्य में पर्यटन विभाग के द्वारा इस डैम के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन संबंधी संभावनाओं के संबंध में योजनाएं स्वीकृत कराई जा सके ।साथ ही डैम पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों से अपील की गई की ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागृत किया जाए ।इस अवसर पर उपायुक्त गिरिडीह जिला एवं कोडरमा जिला तथा जिला से अन्य संबंधित पदाधिकारी, मुखिया एवं अरकोसा गाँव के लोग उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *