कहा : डीजे नहीं बजेगा
बोले : फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों में जगाएं आत्मविश्वास
एसपी ने कहा : अफवाहों से दूर रहने की जरूरत
संवाददाता।चुन्ना कुमार दुबे|
जमुई| बिहार| जिलाधीश अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाया जाए समाज का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखें समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया डीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जिले के शांति को भंग करेगा तो प्रशासन उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें मोहर्रम को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में रहें अपने अपने क्षेत्र के लोगों से संवाद बनाए रखें मस्जिद के इर्द गिर्द साफ सफाई बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दरम्यान तय मार्गों को भी दुरुस्त कर लेना अनिवार्य है डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा इसे बजाने वाले को चिंहित कर उसपर विधि सम्मत कार्रवाई करें मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकालें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल ससमय
नामित स्थान पर रिपोर्ट कर निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे समाहर्त्ता ने साफ साफ कहा की कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मियों को कर्तव्यों के प्रति सजग और सचेत रहने का निर्देश दिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने सम्बंधित जनों को निदेशित करते हुए कहा कि मोहर्रम को लेकर अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। उन्होंने अफवाह से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि इसे फैलाने वाले लोगों को चिंहित कर उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी सोशल मीडिया पर भी खास निगाह रखे जाने का निर्देश दिया। डॉ. सुमन ने विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही डीडीसी शशि शेखर चौधरी एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा एसडीएम अभय कुमार तिवारी एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह समेत कई वरीय अधिकारियों के साथ बीडीओ सीओ थानाध्यक्षों ने बैठक में हिस्सा लिया और मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का संकल्प व्यक्त किया