कहा : पेंशन लोन लेकर जीवन सुखमय बनाएं
संवाददाता।चुन्ना कुमार दुबे|
जमुई| बिहार| एसबीआई ने किया पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की जमुई शाखा ने ब्रांच के ऊपरी तल पर पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया
मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार ने पेंशनर्स मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक के सभी ग्राहक हमारे लिए सम्मानीय हैं विशेषकर सीनियर सिटिजन को बैंक में किसी तरह की परेशानी न हो बैंक प्रबंधन इसका पूरा ख्याल रखता है। उन्होंने मौके पर कहा कि बैंक पेंशनरों की सुविधा के लिए पेंशन लोन गृह लाेन सहित कई और ऋण दे रहा है उन्होंने सम्बंधित जनों से अपील करते हुए कहा कि वे इसका लाभ लें और अपना जीवन सुखमय बनाएं। उन्होंने इसी संदर्भ में बताया कि पेंशन लोन मिलने वाली पेंशन का 18 गुना तक मिलता है। यह लोन 78 वर्ष की आयु तक चुका देना होता है शाखा प्रबंधक ने पेंशनरों को सभी ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी श्री कुमार ने आगे कहा कि जो पेंशनर एटीएम कार्डधारी हैं वे अनजान व्यक्ति को पिन नंबर नहीं बताएं अन्यथा उन्हें अतिरिक्त परेशानी हो सकती है उन्होंने पेंशनरों के लिए हर महीने की 01 से 05 तारीख तक विशेष काउंटर का प्रबंध किए जाने की बात बताते हुए कहा कि सभी सम्बंधित स्वजन इसका लाभ लें और अतिरिक्त कठिनाई से बचें मुख्य प्रबंधक श्री कुमार ने मौके पर पेंशनरों को इंटरनेट बैंकिंग मोबइल बैंकिंग फिक्स्ड डिपॉजिट म्युचुअल फंड टैक्स सेविंग स्कीम समेत अन्य उपयोगी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और उनसे इसका लाभ लेने की अपील की उन्होंने दावे के साथ कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का 15 दिनों के भीतर निदान कर दिया जाएगा श्री कुमार ने पेंशनरों से सकारात्मक सहयोग की अपील की पेंशनर भुवनेश्वर यादव ने पेंशनरों के लिए बैंक में अलग काउंटर खोले जाने के साथ पेयजल का पुख्ता प्रबंध किए जाने पर एसबीआई की जमकर तारीफ की उन्होंने इसके लिए मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार समेत सम्पूर्ण बैंक परिवार को साधुवाद दिया समारोह मे मौजूद कई पेंशनरों ने अपनी समस्याएं बताईं और इसके निदान के उपाय सुझाए पेंशनरों के सवालों का उत्तर बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार बैंक के व्यवसाय एवं विकास के मुख्य प्रबंधक दीपक मिश्रा एवं उप शाखा प्रबंधक रश्मि कुमारी ने बारी बारी से दिया। श्री कुमार ने सभी पेंशनरों से जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड आधार कार्ड और जीवन प्रमाण पत्र बैंक शाखा में जमा करने की अपील की इस अवसर पर भुवनेश्वर प्रसाद यादव अशोक कुमार राय मदन सिंह समेत दर्जनों पेंशनर उपस्थित थे