टाईगर फोर्स और असंगठित मजदूर संघ का अनिशचित कालीन धरना दुसरे दिन भी जारी

धनबाद|लोयाबाद| टाईगर फोर्स और असंगठित मजदूर संघ का अनिशचित कालीन धरना दुसरे दिन भी जारी हैं वही आज दुसरे दिन भी धरना स्थल पर मजदूरो की एकता देखने को मिली और सभी मजदूरों ने एक स्वर मे वी०सी०सी० ल० प्रवंधन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की वही आज के धरने मे शामिल मून देवी ने पत्रकारो से बातचीत मे बोली कि हमलोग रोजगार की आस मे धरने पे वैठे है लेकिन वी०सी०सी० ल० प्रवंधन के अडियल रवैये से हमलोग हतप्रभ हैं मंच के संरक्षक दिनेश रबानी ने वताया कि यहाँ पे वहुत से पार्टीयो ने धरना प्रर्दशन किया जिसका स्थानिय से कोई मतलब नही है हमलोग टाईगर फोर्स सह असंगठित मजदूर संघ के वैनर तले यहाँ के गरीव मजदूर की लडाई लड रहे है लेकिन प्रवंधन के तानाशाही रवैया हिटलर शाही के सामान है और अभी प्रवंधन के तरफ से कोई बातचीत का बुलावा नही आया है अगर जरूरत पडी तो गरीब शोषित मजदूर के लिए हमलोग अनशन भी कर सकते है अगर यहॉ के स्थानीय को रोजगार नही मिला तो आज के ३स कार्यक्रम मे सुनिल रॉय गोविन्द वाउरी भुटे वाउरी केदार पासबान वजरंग दास दिनेश वाउरी जमीर मिया जसवीर सिंह गणेश भारती मून देवी मायादेवी इन्दू देवी के साथ सैकडो स्थानीय मजदूर मौजूद थे|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *