पति ने कुल्हाड़ी से वार कर महिला की कर दी थी निर्मम हत्या
संवाददाता।चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई | जमुई| चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाल नोढिया गांव में एक महिला की पति द्वारा हत्या मामले में पति सास-ससुर व अन्य पर. मामला दर्ज किया बीते रविवार की सुबह दिनेश राणा अपने पत्नी को लेकर गांव के समीप जंगल लकड़ी लाने गया था इसी दौरान पत्नी ललिता देवी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद गुस्साए पति दिनेश ने पत्नी को कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दिया था. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया जिसके बाद शव की पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया वहीं घटना के बाद पति सहित सससुराल के सभी लोग फरार हो गए वहीं इस संबंध में झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के गिद्धाटांड़ गांव निवासी मृतका महिला के पिता वजीर राणा ने महिला के पति सास-ससुर व अन्य के खिलाफ आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है चंद्रमंडीह थाना में दिए गए आवेदन में मृतक के पिता ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नोढिया गांव निवासी रेवा राणा के पुत्र दिनेश राणा के साथ अपनी बेटी ललिता देवी की धूमधाम से शादी की गई थी इस दौरान 3 पुत्र भी हुए कुछ दिनों से मेरी पुत्री के साथ उसके पति दिनेश राणा रेवा राणा सोनी देवी पति रेवा राणा मुकेश राणा नितेश राणा दोनों पिता रेवा राणा सभी साकिन नोढिया थाना चंद्रमंडीह एवं भरत राणा साकिन पिपरा थाना भेलवाघाटी जिला गिरिडीह व अन्य ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाने लगा जिसे लेकर कई बार पंचायत भी की गई इसके बावजूद भी वह लोग नहीं माने अंतत बीते रविवार को मेरे पुत्री की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई वही इस संबंध में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है वहीं समाचार भेंजे जाने तक अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है