संवाददाता।मधुकांत सहाय|
धनबाद|बलियापुर| धनबाद कोयलांचल के शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी में शिव भक्तों की भारी भीड़ आज उमड़ी।बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर पंचायत के परघा में स्थित प्राचीन राजवाड़ी मंदिर में सेकड़ो शिव भक्त पुरुष,महिलाएं, बच्चे आज पूजा करने पहुचे थे।इसी दौरान तेज बारिश आ गई।बारिश के दौरान बिजली गिरी,वज्रपात की चपेट आने से करीब 25 से 30 लोग घायल गो गए हैं।घायलों को इलाज के लिए जिले के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।महिलाओं के अलावे घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।लेकिन ज्यादातर घायल महिलाएं ही हैं।महिलाओं में पांच की स्थिति गंभीर बताई जाती है।
वही घायल महिला ने बताया कि सावन की तीसरी सोमवारी पूजा करने मंदिर पहुचे थे।इसी दौरान बारिश के साथ बिजली गिरी।जिसमे कई लोग घायल हो गये।वही घायल के परिजन ने कहा कि मंदिर में तीसरी सोमवारी को लेकर भारी भीड़ थी।बारिश तेज शुरू हो गई थी।बारिश के दौरान वज्रपात हुआ जिसमें 25 से 30 लोग घायल हो गये।आनन फानन में किसी तरह सभी को अस्पताल लेकर पहुचे।जिसमे 5 की स्थिति गम्भीर बताया जा रहा है।