कतरास। मधुबन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई,जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा प्रखण्ड प्रधान मिनाक्षीरानी गुड़िया उपस्थित हुईं।बैठक की अध्यछता मधुबन थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने किया।
उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया।थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने कहा शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।हुड़दंग करने वाले को बक्शा नही जाएगा। पर्व के कारण बाजारों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जायगा। थाना प्रभारी ने कहा विभिन्न इलाकों में होली को लेकर गस्ती दल नज़र आएंगे। मौके पर मिनाकछि रानी गुड़िया, धीरेंद्र लाला,बास्की लाला,गौर चन्द्र बाउरी एवं थाना के पदाधिकारीगण इत्यादि सदस्य मौजूद थें।