बर्निंग ट्रेन बनने से बची नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस

0 Comments

दिलीप विशकर्मा

नयी दिल्ली : नई दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार की सुबह आग लग गई. इससे रेलवे में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुबह 6.45 बजे के करीब जैसे ही यह ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसके पार्सल कोच में आग लग गई. कोच से अचानक तेजी से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा.

अधिकारियों की तत्परता की वजह से टला बड़ा हादसा

आग की सूचना पाकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद इस पर काबू पा लिया गया. ट्रेन की अन्य कोटों पर इस आग का कोई असर नहीं पड़ा. क्षतिग्रस्त कोच को हटाकर बाकी डब्बों के साथ ट्रेन को गंतव्य स्थल की ओर करीब 8.20 बजे रवाना कर दिया गया.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुबह 7 बजे के करीब अग्निशमन विभाग को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद छह दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया गया था. अधिकारियों ने सूझबूझ और फौरन कदम उठाते हुए इस आग पर काबू पा लिया.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *