सावन सोमवारी महोत्सव की धूम ,शिव पार्वती की झांकी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

नबाद| भूली। भूली सी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से सावन सोमवारी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद शक्तिनाथ महतो मेमोरियल हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने सहयोग किया। रक्तदान शिविर में भूली ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष रवि सिंह और सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने रक्तदान शिविर को लेकर सराहना करते हुए बताया कि किसी भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रक्तदान का आयोजन एक नई संस्कृति है जिसकी सुरुवात यहां से हुई है। किसी मरीज को रक्त की कमी ना हो इसके लिए रक्तदान की परंपरा रुकनी नही चाहिए।

बनारस के कलाकारों ने बांधा शमा

सावन सोमवारी महोत्सव पर बनारस के कलाकारों ने भगवान शिव पार्वती और शिव के दूत भूत रंग विरंगी परिधानों व भेषभूषा में आकर्षक झांकी निकाली।
शिव के भेषभूषा में बुलेट पर निकले भगवान शिव और पार्वती सजे धजे रथ पर सवार थी। झांकी सी ब्लॉक दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर बी ब्लॉक तक नगर भ्रमण किया।

251 कलश आकर्षण का केंद्र
सावन सोमवारी महोत्सव में झांकी में 251 कलश लेकर कुंवारी कन्याएं और महिलाओं ने भाग लिया। जो आकर्षण का केंद्र रहा।

सेल्फी लेने वालों की होड़
सावन सोमवारी महोत्सव के आयोजन में शिव पार्वती के भव्य झांकी में शिव पार्वती व अन्य रूपों के साथ लोग सेल्फी लेने की होड़ लगी थी। महिलाएं व युवतियों ने भी जम कर सेल्फी ली। सबसे ज्यादा शिव व पार्वती के साथ लोग सेल्फी लिया।

आयोजन में कई संस्थाओं का रहा विशेष योगदान
सी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के आयोजन में कई संस्थाओं ने अहम भूमिका निभाई। जिसमे रक्तदान शिविर में भूली ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष रवि सिंह, नव संकल्प मंच के मानस रंजन पाल, जितेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह, आदि ने अपना अहम योगदान दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *