परिखा धर्मशाला में 27 को बॉडीबिल्डिंग एवं मेन फिजिकल प्रतियोगिता  का आयोजन

संवाददाता।असलमअंसारी।

धनबाद|झरिया| डिगवाडीह मदन राम के आवासीय कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता संपन्न हुआ वार्ता में राम परिखा मेमोरियल सोसाईटी के अध्यक्ष मदन राम ने कहा कि समाजसेवी स्वर्गीय राम परिखा जी के 12 वा  परिनिर्वाण दिवस  के अवसर पर दिनांक 27/7/2022 को  मानव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डिगवाडीह राम परिखा धर्मशाला में एक बॉडीबिल्डिंग एवं मेन फिजिकल प्रतियोगिता किया जाएगा जिसमें विजेता को मिस्टर धनबाद पद से सम्मानित कर उपहार स्वरूप नगर राशि शील्ड एवं मैडल दिया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रॉयल जीम के रोशन गुप्ता जी अहम भूमिका निभाएंगे प्रतियोगिता में नेशनल गोल मेडलिस्ट संजीत कुमार घोष तथा डी डी बी बी ए के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र ताती जी रहेंगे इसके अलावा धनबाद जिले के कई जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है आज के पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे सोसाइटी के सचिव  राम आशीष चौहान जितेंद्र पासवान मदन राम रोशन गुप्ता दिनेश खरवार आदित्य नारायण राव सोमनाथ चटर्जी संतोष साहू तेजस चंद्रवंशी विकास विशवाल विक्की रोहित

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *