गिरिडीह| सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति लाखों रुपये खर्च कर रही है ताकि बच्चों को पढ़ाई करने में किसी भी तरह कोई पारेशानी का सामना न करना पड़े इस के लिए सरकार काफी गंभीर है सरकारी विद्यालय में सभी तरह की सुविधा मिल रही है इसी तरह एक सुविधा से वंचित हैं यहां के बच्चें उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाड़ीडीह गिरिडीह में वन से लेकर टू क्लास तक पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में जगहा नहीं मिलने के कारण स्कूल प्रागंण में एक चबुतरा के उपर पढ़ते हैं ठीक उसी के उपर एक विशाल पेड़ पीपल
का पेड़ है और इसके निचे बच्चें लोग पढ़ते हैं।अगर भागवान न करें की अगर ओ पेड़ से गिर जाए तो इसका जवाबदेही किस अधिकारी को होगी।इस संबंध में स्कूल के अध्यक्ष ने बताया की इस स्कूल में जगहां नहीं रहने के कारण बच्चों को चबुतरा पर पढ़ने को मजबूर हैं हम गिरिडीह शिक्षा विभाग से यह मांग करते हैं कि इस स्कूल में एक और क्लास बनाया जाये जिसमें बच्चें लोग पढ़ सकें।सबसे ज्यादा पारेशानी बरशात में होती है वहीं बगल से एक नाली गुजरा है जोकि इस नाली बहुत बदबू आती है स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती है बरसात के दिन में स्कूल में पानी से पुरा स्कूल में भर जाता है।बहुत परेशानी होती है इस पर विषेश ध्यान देकर जल्द से जल्द समस्या को समाधान करने की कृपा करें।