धनबाद।लोयाबाद| सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में संचालित साकार मास ज्वाइंट वेंचर आउटसोर्सिंग कंपनी (पेट्टीदार डेको आउटसोर्सिंग कंपनी) प्रबंधन द्वारा दो तरह की नोटीस चिपका कर शनिवार से प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। इससे संबंधित नोटिस प्रोजेक्ट में कंपनी प्रबंधन ने दो तरह के नोटिस चिपका कर फरमान जारी किया गया है। जिसमे पहला नोटिस मे जमीन के अभाव होने के कारण परियोजना बंद किया जा रहा है तो वही दुसरा नोटिस मे ओबी का टारगेट पूरा हो जाने के कारण परियोजना को बंद किया जा रहा है। और दोनो नोटिस चिपके हुए पर प्रबंधन का हस्ताक्षर और मोहर तक नही है। इससे संबंधित कार्यरत मजदूर भ्रम है कि प्रबंधन किस कारण से प्रोजेक्ट को बंद किया गया। वही इस अचानक कंपनी प्रबंधन के निर्णय से लगभग 265 मजदूरों की रोजी – रोटी छिन जाएगी। डेको आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट बंदी संबंधी नोटिस से मजदूरों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है।वही नजदीगी दूर्गा पूजा को देखते हुए मजदूरों में मायूसी छा गई है।वही कार्यरत मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन दो तरह के नोटिस चिपका कर मनदूरो को भ्रमित कर कंपनी बंद कर रही है तो वे लोग बेरोजगार हो जाएंगे। सामने एक माह बाद दुर्गापूजा है और उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। बीसीसीएल एवं कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। यह कंपनी करीबन आठ सालों से कोयले का उत्पादन कर रही है। वही इस संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक अरविंद चौधरी से पुछे जाने पर उन्होने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा उत्खनन कार्य के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण कार्य को बंद कर देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। बीसीसीएल प्रबंधन जिस दिन जमीन उपलब्ध करा देगी, उसी दिन से काम शुरू कर दिया जाएगा।वही दुसरी नोटिस के संबंधीत पुछे जाने कुछ नही बोलेने से बचें। और उन्होने कहा की प्रोजेक्ट बंद होने पर मजदूरों को (नो वर्क नो पेय ) भुगतान नहीं किया जाएगा।