छत्तीसगढ़।भिलाई। क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6 भिलाई में रविवार 24 जुलाई को कोविड -19, टीके का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज सुबह 11:00 से 02:00 बजे तक लगाया जाएगा। 18 साल से ऊपर सभी लोग जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगाया है वह निर्धारित समय पर चर्च परिसर में आकर टीका लगवा सकते हैं। चर्च पंचायत ने सभी सदस्यों तथा आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं। साथ ही दुर्ग भिलाई के समस्त कलिसिया के सदस्यों से आग्रह किया है कि इसकी सूचना अपने प्रेयर मीटिंग में और अपने जान पहचान वालों में जरूर पहुचाएं ।
12 वर्ष से ऊपर के बच्चों की संख्या यदि 20 से ऊपर होती है (क्योंकि एम्पुल में 20 डोस रहता है ) तो उन्हें भी वैक्सीन लगाया जा सकता है। जिले में कोविड -19 बढ़ते रफ्तार देखकर माता पिता से आग्रह किया है कि 12 वर्ष के ऊपर के बच्चों को इसमें भेज कर अवसर का लाभ उठाएं ।