अभिषेकशावल।
छत्तीसगढ़।दुर्ग। शनिवार की सुबह लगातार हुई तीन घण्टे की बारिश से शहर तर बतर हो गया शहर के अधिकांश इलाको में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे निगम की पोल खुलती नजर आयी इसी के तहत दुर्ग के शंकर नगर की स्थिति बद से बदतर हो गई पूरा इलाका पानी पानी हो गया यहाँ तक कि लोगो के घरों में भी बारिश और नाली का पानी घुस गया हालात ये रहे कि लोगो के घुटनो तक पानी भर गया और उन्हीं हालातो में लोग घर से निकलकर काम करने को मजबूर हुए, लगातार हुई
बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी आपको बता दे कि बारिश के पूर्व सहर के नालो खासकर शंकर नाले की सफाई व चौड़ीकरण का दावा निगम द्वारा किया गया था लेकिन महज तीन घण्टे की बारिश ने ही निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी शंकर नगर की स्थिति अब एसी है कि घर के अंदर और बाहर दोनो जगह पानी ही पानी है एसे में वहां के रहवासी जाए तो कहा। शंकर नगर के पार्षद चंद्रशेखर का कहना है की समय रहते यदि नाली का चौड़ीकरण कर दिया जाता तो जलभराव की स्थिति निर्मित नही होती