संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई। चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशनजोरी का प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, जिप उपाध्यक्ष राकेश पासवान व माधोपुर पंचायत के मुखिया पंकज शाह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन बंद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शंकर ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि विद्यालय भवन का निर्माण अधूरा है एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में
नहीं आते हैं उक्त शिकायत पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशनजोरी का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में 13 जुलाई से गायब मिले। इसके अलावा सभी शिक्षक उपस्थित रहे एवं बच्चों की उपस्थिति भी संतोषजनक पाई गई एवं विद्यालय भवन निर्माण अधूरा पाया गया वही श्री शंकर ने बताया कि चन्द्रमंडीह शैक्षणिक अंचल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समसुल होदा को पत्र प्रेषित कर प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है साथ ही विद्यालय भवन निर्माण क्यों अधूरा है इसकी भी स्पष्टीकरण मांग की गई है वहीं मुखिया पंकज शाह ने बताया कि पंचायत में अधिकतर विद्यालयों में शिक्षक गायब रहते हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है इसी सूचना पर लगातार विद्यालय में औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।