कहा राज्य के एससी गांवों की उन्नत ग्राम योजना से बदलेगी तस्वीर
जे, सुधाकरकीरिपोर्ट
गम्हरिया। सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि राज्य के तमाम एससी बहुल धरती पुत्र के गांवों का विकास होगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर उन्नत ग्राम योजना का कार्यान्वयन से गांव की तस्वीर बदलेगी। गांव के विकास से ग्रामीणों का विकास होगा। उन्नत ग्राम योजना का मकसद योजना के लिये चयनित गांवों में मूलभूत सुविधाएं बहाल करना है। प्रत्येक गांव के विकास पर करीब 40 लाख रुपये खर्च होंगे। शुक्रवार को प्रखंड के डूडरा, गंजिया, राजगांव एवं रायबासा गांव में करीब 1.60 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए सोरेन ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि अब राज्य का कोई भी गांव सुविधाओं से वंचित नहीं होगा।
प्रथम चरण में 6 गांवों का चयन
सरायकेला विधान सभा के 6 एससी गांवों का प्रथम चरण में इस योजना के लिए चयन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। सोरेन ने कहा कि वर्षों से क्षेत्र की राजनीति कर ग्रामीणों की सुध लेने का प्रयास किया। उन्नत गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, सामुदायिक भवन, तोरण द्वार से लेकर तमाम सुविधाएं होगी। गंजिया में सोरेन ने कहा कि आप अगर अपने क्षेत्र का विकास और बच्चों का सुखमय भविष्य चाहते हैं तो सबसे पहले नशा से दूर हो जाएं। कहा कि उन्नत गांव का सपना तभी पूरा होगा जब बच्चों की शिक्षा के साथ ग्रामीणों का समग्र विकास होगा। उन्होंने इस योजना के लिए बनी कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी, तथा कहा कि गांव और योजना दोनों आपकी है।
प्रखंड के लिए गौरव
इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने कहा कि प्रखंड के लिए यह गौरव की बात है कि यहां सबसे पहले उन्नत गांव योजना का कार्यान्वयन शुरू हुआ है। प्रखंड के चार गांवों के समग्र विकास का सपना सोरेन ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि सरायकेला विधानसभा में अनगिनत विकास योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य के लिए एक मिसाल है। सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट, रांची के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुसूचित जाति सहकारिता निगम के प्रयास से योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया गया है। इसके एमडी अजय नाथ झा की ओर से इन सभी योजनाओं में विशेष रुचि लेकर कार्य को शुरू कराया गया है। इस अवसर पर योजना कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को 22.48 लाख का चेक प्रदान कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
उन्नत ग्राम की ये होगी तस्वीर
अनुसूचित जाति उन्नत ग्राम के प्रवेश में ही तोरणद्वार के साथ नाम का साइन बोर्ड लगाया जाएगा। आकर्षक सामुदायिक भवन के साथ सड़कें जगमगाएगी। यहां 30 सोलर लाइटें लगेंगी। ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए डीप बोरिंग के साथ सोलर सिस्टम से जुड़े 4 हजार लीटर पानी टंकी का निर्माण होगा। कृषि कार्यों में सिंचाई के लिए डीप बोरिंग के साथ पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख अनिता टुडू, 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, सिमल सोरेन, मुखिया पार्वती सरदार, मोहन बास्के, मोती लाल प्रधान, गायत्री चौधरी, अगस्ति नायक, परमेश्वर प्रधान, माणिक गोप, मिथुन कुम्भकार, राखोहरि गोराई, बनमाली नायक, वोकेश्वर महतो, बीटी दास, राजेश गोप, दीपक नायक, दुर्योधन प्रधान, सरोज मुखर्जी, रामु मुर्मू, गणेश प्रमाणिक, किनु नायक आदि उपस्थित थे।