गिरिडीह ब्यूरो ओम प्रकाश
गिरिडीह | नगर भवन में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित स्तरीय उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गिरिडीह सुदिब्य कुमार सोनू थे। इस मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम ने बताया की जेएसएलपीएस के तहत विभिन्न कार्यक्रम गिरिडीह जिला के सभी प्रखंडों मे चल रहा है। 18536 सखी मंडलों का गठन किया गया है, जिसमें कुल 226460 परिवार जुड़े हैं। ग्राम संगठनों की संख्या 1531 एवं संकुल स्तरीय संगठन 67 है। चक्रीय निधि प्राप्त सखी मंडल की संख्या 16595 है। चक्रीय निधि के रूप मे प्रदान की गयी राशि 2488.30 लाख है। कुल सामुदायिक निवेश निधि प्राप्त सखी मंडलों की संख्या 14290 है। सामुदायिक निवेश निधि के रूप मे प्रदान की गयी राशि 7065 – 14 लाख है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गिरिडीह सुदिब्य कुमार सोनू ने कहा कि आज महिलाएं अपने घरों मे अपने परिवार की आजीविका एवं संगठित क्षेत्र बन गई है। टीम भावना के साथ कार्य कर रही है l J.S.L.P.S ने महिलाओं को माइक्रो फाइनेंसिग से जोड़ कर स्वरोजगार से जोड़ा है। साथ ही पलास का मार्केटिंग हेतु सभी का सहयोग उपेक्षित है। इनके द्वारा बनाये गए सामान को बड़ा बाजार उपलब्ध कराना है। बत्तख पालन, मुर्गा पालन, बकरी पालन अपने घरों मे करके स्वरोजगार प्राप्त कर सकती है। अपने घर परिवार को देखते हुए बच्चों का भी लालन पालन कर सकती है। उनको कुपोषण से बचाव कर सकती है। झारखण्ड सरकार J.S.L.P.S के प्रति सजग है। राज्य स्तर पर दीदी लोगों का J.S.L.P.S सम्मेलन किया जाएगा। सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड कर उनको और भी सशक्त किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला परिषद ने कहा की जेएसएलपीएस महिलाओं के लिए काफी कार्य करती है। महिलाओं को आगे बढ़ा कर स्वरोजगार से जुड़ रही है l देवरी से बसंती मुर्मू ने सभी के समक्ष अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने अपने दारू बिक्री बंद कर के बकरी पालन, मुर्गी पालन और पत्तल व्यवसाय की सफलता की कहानी सुनाई। दीदी कैन्टीन चला रही है। दीदी कैन्टीन के संबंध मे Baby Divine अपना उद्यम शुरू करने की जानकारी दी। साथ ही देवरी से प्रेरणा देवी ने भी अपनी सफलता की कहानी सुनायी।महिलाओं के बीच प्रतीकात्मक चेक का भी वितरण किया गया जिसमें सामुदायिक निवेश निधि 3340 सखी मंडलों में 8 करोड़ 78 लाख 81 हजार l सामुदायिक उद्यम निधि SVIP के तहत 148 उद्यमों को 27 लाख 10 हजार रुपया का वितरण किया गया। वहीं OSF के तहत 129 उद्यमी को 27 लाख 10 हजार रुपए का सांकेतिक चेक देकर सम्मानित किया गया और 32 लाख 64 हजार रुपए उद्यमी दीदीयों ko मुद्रा लोन का प्रतीकात्मक चेक दिया गया l 2393 SHS को CCL लोन द्वारा 42 करोड़ 62 लाख रुपए का Dammi चेक दिया गया।हॉल के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित 10 स्टॉल लगाए गए थे जिसका भ्रमण विधायक गिरिडीह तथा अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, डायरेक्टर उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण अभिकरण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जोनल मैनेजर एसबीआई इत्यादि उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन स्मिता रश्मि इक्का एवं धन्यवाद ज्ञापन गोपाल कुमार जिला वित्त प्रबंधक के द्वारा किया गया।