गिरिडीह ब्यूरो ओम प्रकाश
गिरिडीह| शुक्रवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत पेटहण्डी से नवयुवक कांवरिया संघ पेटहण्डी बाबाधाम के लिए कांवरिया का जत्था रवाना हुआ ।
कांवरियों का जत्था पेटहण्डी से जमुआ चौक तक डीजे पर थिरकते हुए पहुंचा। जहां भोले बाबा के गीत , चल रे कांवरिया शिव के धाम आदि गानों पर थिरकते हुए नजर आए ,भक्तों का जत्था बाबा की जय जयकार करते हुए , वह पूरे उत्साह के साथ बाबा नगरी को जाने को तैयार थे वही जमुआ चौक से वह सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। कोरोना महामारी को लेकर दो वर्षों तक सभी धार्मिक अनुष्ठान बंद थे। इस बार शिव भक्तों में बाबा का जलाभिषेक को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इस वर्ष काफी संख्या में भोले नाथ के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने को काफी उत्सुक है। जत्था में नवयुवक कांवरिया संघ पेटहण्डी के विजय यादव,सोना यादव ,अजय यादव ,राजू यादव, मनोज कुमार, नरेश यादव,
रामदेव यादव, मुकेश कुमार,मंटू कुमार,सतीश कुमार, चंदन कुमार, छोटू कुमार,अमित कुमार ,गोलू कुमार ,सुमन पाण्डेय ,महेश कुमार, बिरेंद्र कुमार, बहादुर कुमार, नरेश कुमार यादव ,राहुल यादव,अभय यादव आदि शामिल थे। सभी शिव भक्तों ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण लोग नही जा सके थे। इस बार बाबा ने बुलाया है। कहा कि सभी लोग उत्साहित है क्योंकि दो साल के बाद मौका मिला है ,बाबा धाम जाने के लिये। बताया कि बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेगे ।कांवरियों की टोली में काफी संख्या में लोग शामिल थे।