एनआईटी परिसर के डीएवी स्कूल के खिलाफ डीसी को ज्ञापन
गम्हरिया। जमशेदपुर अभिभावक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सरायकेला-खरसावां में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर डीएवी स्कूल, एनआईटी परिसर, आदित्यपुर प्रबंधन द्वारा राज्य सरकार के आदेश के बावजूद बच्चों से पूरी फीस लिए जाने की शिकायत की गई है। संघ के अध्यक्ष डॉ0 उमेश कुमार के नेतृत्व में सौंपे गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) की ओर से कोरोना काल में बच्चों से सिर्फ शैक्षणिक शुल्क लेने का आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरी फीस जमा करवाया जा रहा है। अभिभावकों द्वारा पूरी फीस नहीं जमा करने पर उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित रखा जा रहा है। इस संबंध में विगत 25 फरवरी को जमशेदपुर अभिभावक संघ तथा स्कूल अभिभावकों द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक के समक्ष भी शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत के आलोक में डीएसई ने सभी निजी विद्यालयों को केवल शैक्षणिक शुल्क लेने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद जब अभिभावक विद्यालय के प्राचार्य से मिले तो उन्होंने इस प्रकार का कोई भी पत्र झारखंड सरकार या जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा नहीं मिलने की बात बताई गई। संघ की ओर से इस मामले की जाँच करने तथा अभिभावकों को न्याय दिलाने की मांग उपायुक्त से की गई है।