पुर्व मंत्री के निधनोपरांत सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन

नरेंद्र दा दल नहीं अपितु दिलों के नेता थे : ई. शंभू


हम सबों के प्रेरणा स्रोत थे पूर्व मंत्री : जिलाध्यक्


जेपी आंदोलन के प्रमुख कर्णधारों में से एक थे भाई जी: राजेश

संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|

जमुई| बिहार| नामदार जेपी सेनानी , महान समाजवादी नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधनोपरांत स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया पूर्व प्रखंड उप प्रमुख पवन सिंह रावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि मौके पर हर वर्ग के लोग उपस्थित थे शोक सभा के दरम्यान मौजूद जनों ने दिवंगत श्री सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गम के वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्मृतिशेष नरेंद्र दा को याद करते हुए कहा कि वे किसी दल के नहीं अपितु सबों के दिलों के नेता थे।

वे किसी दिखावे में विश्वास नहीं करते थे वे जन नेता थे और जन जन के दिलों में समाए हुए थे आम आवाम के लिए हमेशा सर्व सुलभ रहते थे उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन काल में कभी अपने ऊपर दाग लगने नहीं दिया नरेंद्र दा राजनीति के पुरौधा थे इनके बराबरी का नेता मिलना मुश्किल ही नहीं अपितु असंभव है उनका निधन जिला समेत राज्य और देश के लिए अपूरणीय क्षति है जदयू जिलाध्यक्ष ई. शरण ने उन्हें हृदतलयत से नमन किया बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय नरेंद्र बाबू हम सबों के प्रेरणा स्रोत रहे वे सच्चा समाजसेवी और राष्ट्रभक्त थे उन्होंने गरीब शोषित पिछड़ा दीन दुखियों समेत हर वर्ग की सेवा कर समाज के लिए नई परिभाषा गढ़ी है उनके जाने से सम्पूर्ण मानव जाति व्यथित है श्री सिंह ने उन्हें अनंत श्रद्धांजलि अर्पित की जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह ने दिवंगत भाई जी को जेपी आंदोलन के प्रमुख कर्णधारों में से एक करार देते हुए कहा कि वे छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी थे निर्भीक राजनेता के साथ भयरहित मानव के रूप में उनकी खास पहचान थी उनके द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है श्री सिंह ने उन्हें महान समाजवादी नेता और कुशल मंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी श्री सिंह के निधन से जो स्थान खाली हुआ है उसे भरना फिलहाल असंभव प्रतीत हो रहा है जेपी सेनानी श्री सिंह ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की बरहट प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष जीवन सिंह भाकपा नेता गजाधर रजक ब्रह्मदेव रावत पंकज सिंह सुभाष पासवान मो. मोतिउल्लाह बबनजीत सिंह अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह शिशिर कुमार दुबे राज किशोर सिंह बृजनंदन सिंह करुणा देवी मंटू पाठक राजीव रंजन पांडे गोविंद चौधरी रविशंकर पासवान नंदलाल सिंह मो. असरफ मो. गुरफान मो. जमील समेत बड़ी संख्या में स्वजनों ने शोक सभा में हिस्सा लिया और श्री सिंह को अमिट श्रद्धांजलि अर्पित की मौके पर उपस्थित जन गमगीन नजर आए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *