अभिषेक शावल
रायपुर|छत्तीसगढ़| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को हुई । बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। जिसमें मंत्रियों और विधायकों के वेतन वृद्धि पर मुहर लगी है। शराब पर उपकर बढ़ाकर 10 रुपए किया गया। राज्य में प्रचलित मछली नीति के स्थान पर नई मछली पालन नीति लागू करने के प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। प्रदेश में स्वीकृत सहायक आरक्षकों के पदों को समाप्त कर डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स संवर्ग के सृजन की स्वीकृत के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
इससे पुलिस विभाग के सहायक आरक्षकों के वेतन संबंधी विसंगति को दूर होगी और प्रदेश के समस्त सहायक आरक्षकों को नियमित वेतनमान प्राप्त होगा। प्रथम अनुपूरक अनुमान वर्ष 2022-2023 का विधान सभा में उपस्थापन बाबत् छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, 2022 के प्ररूप का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान मद में प्रावधानित वार्षिक राशि 40 करोड रूपए की सीमा को बढ़ाकर 70 करोड़ रूपए किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया ।