अभिषेक शावल
बिलासपुर/छत्तीसगढ़| बिलासपुर में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का संभागीय बैठक आहूत किया गया। जिसमें फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में फेडरेशन ने आगामी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक काम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पांच दिन के इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर के सरकारी अधिकारी कर्मचारियों से इसमें शामिल होने का आव्हान किया है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि, 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगों पर शासन कोई
निर्णय नहीं ले रहा है। जिसे लेकर अब आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेडरेशन ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रदेशभर के शासकीय और अर्ध शासकीय कार्यालयों को बंद कर काम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। आगे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, इस महंगाई के दौर में सरकारें जहां महंगाई कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं, उस स्थिति में महंगाई भत्ता उन्हे तत्काल जारी करना चाहिए। इसी तरह सातवां वेतन मान लागू होने के बाद भी उन्हें पुराने दर पर गृह भाड़ा भत्ता का भुगतान हो रहा है, जो कर्मचारी अधिकारियों के हक के खिलाफ है। फेडरेशन ने दोनो मांगों को अपना मौलिक अधिकार बताते हुए सरकार से तत्काल इसपर विचार करने और मांगों को पूरा करने की मांग की है। फेडरेशन ने आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।